डीह (रायबरेली)। ग्राम सभा गढ़वा में आरए मेमोरियल पब्लिक स्कूल के पास ज्येष्ठ माह के आखिरी मंगलवार के अवसर पर बाबा बजरंगबली के मन्दिर पर सुंदरकांड का आयोजन कर भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में रविशंकर द्विवेदी, प्रेम शंकर, बबलू द्विवेदी, राजन, बच्चन, राजू, अनिल तिवारी, आलोक सिंह, दीपक द्विवेदी, कंचन सिंह, रजलू सिंह, सुनील मौर्य, पुत्ता सेठ, अतुल द्विवेदी, अमर, सौरभ, सुशील, शानू, गौरव, रमन आदि लोग मौजूद रहे।