नसीराबाद (रायबरेली)। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत नसीराबाद पुलिस ने एक युवक को एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया। बाद में पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। सोमवार को नसीराबाद पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक को नसीराबाद थाना क्षेत्र के पूरे धनई मोड़ के पास से अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। थानेदार दयानन्द तिवारी ने बताया कि अभियुक्त लालबाबू उर्फ मो. अनीस पुत्र अब्दुल रशीद निवासी ग्राम पूरे धनई मजरे डीघा थाना नसीराबाद को अवैध शस्त्र व जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार करते हुये अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अशोक कुमार, कांस्टेबल विजय यादव, कास्टेबल बृजेश यादव, कांस्टेबल दीपक कुमार की अहम भूमिका रही।