लालगंज (रायबरेली)। लालगंज पुलिस ने एक युवक को अवैध असलहे के साथ पकड़ कर जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि मेरूई निवासी आकाश सिंह पुत्र इन्द्र बहादुर के पास से 315 बोर का देशी तमंचा और एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। उसके खिलाफ पहले से ही आपराधिक मुदकमा दर्ज है। आकाश सिंह को जेल भेजा गया है।