अमेठी। लोकसभा चुनाव के दौरान अमेठी के गौरीगंज हरदो स्थित एक स्कूल के कमरे से शुक्रवार को एफएसटी व पुलिस टीम ने साड़ियों व गमछों का बड़ा जखीरा बरामद कर एक को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि यह साड़ियां और गमछा वोटरों को देने के लिए लाया गया था। पुलिस यह बताने को तैयार नहीं है कि किस पार्टी के लिए यह साड़ियां मंगाई गई थी। पुलिस के मुताबिक, हरदो स्थित एक निजी स्कूल के कमरे में चुनावी फायदा पहुंचाने के लिए साड़ियां व गमछे बांटने के लिए लाकर रखे जाने की सूचना पर एफएसटी व पुलिस टीम जांच करने पहुंची तो संबंधित कमरे से एक व्यक्ति कमरा बंद करते हुए भागने लगा। पुलिस टीम ने भाग रहे जामो थाना क्षेत्र के पूरे यदुराम पांडेय मजरे वर्रा निवासी त्रिभुवन ओझा को पकड़ लिया। पुलिस का दावा है कि आरोपी प्रधान प्रतिनिधि है। पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो उसमें से 29 बंडल में दो हजार साड़ियां, 180 गमछे बरामद हुए। जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस पकड़े गए आरोपी को कोतवाली लाई है। पुलिस इस बात को स्वीकार कर रही है, कि बरामद साड़ियां, गमछे किसी उम्मीदवार को फायदा पहुंचाने के लिए बांटी जानी थीं, लेकिन माल बरामद कर लिया गया है। इंस्पेक्टर शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि दो हजार साड़ियां व 180 गमछे बरामद हुए हैं। पकड़ा गया आरोपी प्रधान प्रतिनिधि है। उसने चुनाव में बांटने के लिए साड़ियां व गमछे लाकर रखे थे। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अभी मामले में जांच व आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।