रायबरेली। अन्तर्राष्ट्रीय न्याय दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली के तत्वाधान में एडीआर।सेन्टर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, छजलापुर, रायबरेली में विधिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का शुभारम्भ माननीय जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली अब्दुल शाहिद द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश पंकज जायसवाल द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय न्याय दिवस के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक चर्चा कि गयी। अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली विश्वजीत श्रीवास्तव द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय न्याय दिवस के अवसर पर विचार व्यक्त किये गये। माननीय जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली द्वारा इस अवसर पर बताया गया कि अन्तर्राष्ट्रीय न्याय दिवस लोगों को न्याय के समर्थन के लिए जागरुक और एकजुट करने के लिए मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य पीड़ितों को उनके अधिकारों के लिए बढ़ावा देना है, साथ ही गंभीर मुद्दों पर ध्यान देने के लिए दुनिया भर के लोगों को एकजुट करना हैं। संगोष्ठी में अपर जनपद न्यायाधीश प्रभात कुमार यादव, अमित कुमार यादव, कीर्तिमाला सिंह, उमाशंकर कहार उपस्थित आये। कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अभिनव जैन द्वारा किया गया।