रायबरेली। बचत भवन सभागार में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने गोशाला से संबंधित जनपद स्तरीय अनुश्रवण मूल्यांकन समिति की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने समस्त एसडीएम, ब्लाकों के विकासखंड अधिकारियों एवं नगर पंचायत तथा जिला पंचायत स्तर पर गौ संरक्षण केंद्रों को प्रभावी तरीके से संचालित करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि तहसील व ब्लाक स्तर पर गौशालाओं से संबंधित बैठक भी आयोजित की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थानों व क्षेत्रों में गौवंश निराश्रित न घूमता मिले। डीएम ने अधिकारियों से कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाए अन्य विभागों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए तत्काल कार्य को पूर्ण किया जाए। डीएम ने अधिकारियों से कहा कि जिनके निजी गोवंश तथा सौंपे गये गोवंश का भी लगातार सत्यापन कराने निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि समय रहते हुए अपने-अपने कार्यों के दायित्वों का निर्वहन करते हुए गोवंश संरक्षण केंद्रों को पूर्ण करा लें और निराश्रित पशुओं को उसमें रखा जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि समय-समय पर अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों के गोवंश केन्द्र्रों व गौशालाओं का निरीक्षण किया जाए तथा जो भी कमियां पाई जाए उसे दूर किया जाए। मौके पर सीडीओ पूजा यादव, मुख्य ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकिता जैन, डीडीओ अरुण कुमार, सीवीओ, डीपीआरओ, समस्त एसडीएम, खंड विकास अधिकारी, नगर पालिका व नगर पंचायत अधिकारी एवं जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।