लालगंज (रायबरेली)। बैसवारा इंटर कॉलेज लालगंज में अध्यापक अभिभावक संघ की मीटिंग गोविंद हाल में संपन्न हुई जिसमें अभिभावकों से शिक्षा एवं अनुशासन के उन्नयन हेतु सुझाव प्राप्त किए गए। प्रधानाचार्य ने अभिभावकों को आश्वस्त किया कि आपके सभी पाल्य यहां पर संस्कार युक्त शिक्षा प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। प्रधानाचार्य ने कहा कि सभी अभिभावकों का दायित्व है कि अपने पाल्यों को समय-समय पर छात्रों की शिक्षा अनुशासन एवं संस्कार पर भी ध्यान दे। प्रबंधक प्रबंधक लाल देवेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि इस विद्यालय में गरीब छात्र ही अधिकतर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। उन्हें प्रबंध समिति द्वारा आर्थिक मदद समय-समय पर की जाती है जैसे निशुल्क किताब, ड्रेस आदि प्रदान किया जाता है। यहां के छात्र शिक्षा प्राप्त करके ऊंचे-ऊंचे पदों पर कार्य कर रहे हैं। यहां का अनुशासन एवं पढ़ाई का वातावरण बहुत ही अच्छा है। विद्यालय में एनसीसी, एनएसएस, स्काउट, इंटर कृषि एवं गृह विज्ञान जैसे रोजगार परक शिक्षा हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं । विद्यालय के १५० छात्रों को प्रबंध समिति के द्वारा आर्थिक सहायता भी दी जाती है। संचालन वीरेंद्र कुमार शुक्ला एवं शालिनी साहू द्वारा किया गया। साथ ही स्टेट लेवल के खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया। मौके पर रामजी लाल श्रीवास्तव, उदय विक्रम, पुनीत, सुनील कुमार, भवानी प्रसाद श्रीवास्तव, सुनीता, सीमा, राजेश बहादुर, जितेंद्र, मदन मोहन सिंह, सरिता, विनोद कुमार, कनकलता, हरीश, सुनीता, राजेश सिंह आदि मौजूद रहे।