रायबरेली। इलाहाबाद के सिविल कोर्ट में 2015 में हुए चर्चित अधिवक्ता नबी अहमद हत्याकांड के मुख्य आरोपी दारोगा शैलेंद्र सिंह पर हत्या का आरोप हुआ सिद्ध। जिला जज अब्दुल शाहिद ने हत्या के मामले में दोषी पाया है। सरकार की तरफ से पैरवी प्रभारी, जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) अजय मौर्य ने की है। वहीं दूसरे 120 बी के आरोपी राशिद सिद्दीकी को बाइज्जत बरी किया गया है। सजा के बिंदु पर फैसला कल सुनाया जाएगा। बता दें कि घटना 2015 की है। इलाहाबाद में हत्यारोपी दारोगा ने वर्दी में अपनी सर्विस रिवाल्वर से अधिवक्ता को कोर्ट परिसर में गोली मार कर हत्या कर दी थी। जिसके बाद माननीय उच्च न्यायालय के आदेश से मुकदमा रायबरेली जिला जज के यहां स्थानान्तरित किया गया था। जिला जज ने दारोगा को हत्या का दोषी पाया है।