महाराजगंज रायबरेली
कस्बे में एक और निजी अस्पताल का उद्घाटन शुक्रवार को हुआ। अस्पताल का उद्घाटन एमबीबीएस एमडी डॉक्टर जमाल मुस्तफा ने फीता काटकर किया।
पल्स हेल्थ केयर के उद्घाटन के अवसर पर कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू ने अस्पताल संचालक को बधाई दी और कहा कि क्षेत्र में एक अच्छे अस्पताल की आवश्यकता है। अस्पताल के संचालक डॉक्टर साजिद ने बताया कि कुशल और अनुभवी चिकित्सकों की कमी को देखते हुए क्षेत्र में यह अस्पताल खोला गया है । हमारा प्रयास रहेगा की क्षेत्र के लोगों को अच्छे और कुशल चिकित्सकों द्वारा इलाज मिले जिससे क्षेत्र के लोग स्वस्थ और सुखी रहे। उन्होंने बताया कि हमारे यहां हर बाल रोग, स्त्री रोग सहित हर प्रकार के अनुभवी चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे ताकि लोगों को दूर जाने की दिक्कत न उठानी पड़े। इस मौके प्रभात साहू, भाजपा अवध क्षेत्र मंत्री सुनील मौर्य ,राजू मौर्य ,कलीम, सुधीर साहू, विमल रस्तोगी, मानस वैश्य , डॉक्टर रामानुज चौधरी डॉक्टर शिल्पी डॉक्टर वंदना आदि उपस्थित रहे ।