Wednesday, December 25, 2024
Homeरायबरेलीअटेवा ने किया पेंशन जागरूकता गोष्ठी का आयोजन

अटेवा ने किया पेंशन जागरूकता गोष्ठी का आयोजन

रायबरेली। राजकीय इण्टर कॉलेज में अटेवा के जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारियों एवं सक्रिय अटेविअन साथियों की पेंशन जागरूकता गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षकों व कर्मचारियों ने आन्दोलन की मजबूती पर अपने विचार व्यक्त किए। जिला संयोजक अखिलेश सिंह ने बताया कि अटेवा का सदस्यता अभियान 15 जुलाई से 15 सिंतबर तक चलेगा। अधिक से अधिक शिक्षकों व कर्मचारियों को अटेवा के पेंशन आन्दोलन से जोड़कर पुरानी पेंशन बहाली के आन्दोलन को मज़बूती के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।ज़िला महामन्त्री राजकुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष अन्जनी मौर्या व महिला संयोजिका प्रकाशिनि पाण्डेय ने कहा अटेवा व एनएमओपीएस ने पुरानी पेंशन बहाली की आवाज़ को हर शिक्षक व कर्मचारी तक पहुँचाया है। सभी को अटेवा का सदस्य बनकर पुरानी पेंशन बहाली आन्दोलन में सहयोग करना चाहिए। ज़िला मीडिया प्रभारी मोहम्मद नसीम, सहसंयोजक डॉ. महेन्द्र सिंह, इरफ़ान अहमद व रामानुज दीक्षित ने अटेवा के आन्दोलन को प्रमुखता देने के लिए सभी मीडिया कर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। आज के प्रोग्राम में विक्रम चौहान, अनिल यादव, अनवर अली, नीलम सिंह, संजय मधेशिया, रुचि सिंह, प्रकाश यादव, ममता यादव, सरला वर्मा, आनन्द यादव, अनुराग मिश्र, बृजेश प्रजापति, पंकज मिश्रा, सुरेश सिंह, सुनील मिश्र, दीपक, भानु प्रताप सिंह, आशुतोष यादव, अमित बाजपेयी, सुरेश यादव, राजेश यादव, अजय यादव, अवध किशोर मिश्र, सर्वेश पटेल, सज्जन कुमार, अवधेश कुमार, राजेन्द्र यादव आदि अटेविअन साथी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!