रायबरेली। न्यू स्टैण्डर्ड बालिका विद्या मन्दिर में ‘भारत छोडो आन्दोलन’ का कार्यक्रम मनाया गया। महात्मा गांधी जी द्वारा ब्रिटिश शासन को समाप्त करने के उद्देश्य से यह आन्दोलन द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान आठ अगस्त 1942 को आरंभ किया गया था। इस आन्दोलन को ‘अगस्त क्रांति’ भी कहा जाता है। आज के इस प्रोग्राम को बड़े ही भव्य तरीके से मनाया गया। जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं उनके अन्य अनुयायी देशभक्तों की भूमिका में क्रमश: आदित्य सिंह, सुबोधकान्त, अर्श अहमद, सूर्यांश सिंह, अमृतांश सिंह (कक्षा पांच) आदि बच्चांं की भूमिकाएं सराहनीय रहीं। अखिल सिंह और विराट सिंह (कक्षा पांच) के छात्रों ने अंग्रेज सिपाहियों का बेहतरीन रोल अदा किया। आज आयोजित किये गये कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक रत्नेश मिश्रा ने ‘भारत छोड़ो आन्दोलन’ के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बच्चांं को मोहर्रम की भी जानकारी दी। इस मौके पर श्रेया तिवारी, अनुष्का और उनकी साथी छात्राओं ने देश-प्रेम से परिपूर्ण गीत सुनाया। प्रोग्राम को आकर्षक रूप देने में सार्थक शुक्ला, सुप्रिया अवस्थी, सृष्टि पांड्या, पूनम सिंह, अजय मिश्रा आदि का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य ने कहा कि यह आजादी न जाने कितने ज्ञात-अज्ञात स्वतंत्रता प्रेमियां की देन है। अत: हमें अपने देश की इस आजादी को सदैव अक्षुण्य रखने का प्रण लेना होगा। तभी हम अपने देश-भक्तों को सच्चा सम्मान दे सकेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं में से हेड-मिस्ट्रेस श्रीमती संध्या अग्रवाल, मायाकान्त दीक्षित, प्रमांशु श्रीवास्तव, माधुरी शुक्ला, दीपांजलि सिंह, अमित सिंह, रमाशंकर पाठक, बाबूनाथ त्रिवेदी, रंजना साहू, बिन्दुलता, अमिता द्विवेदी, दीपक गुप्ता, सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।