ऊंचाहार (रायबरेली)। दो दिन पहले हुई मानसून की मामूली बारिश ने कई विभागों की पोल खोल दी है। रेलवे द्वारा बनाए गए अंडरपास भी पहली बरसात में लबालब भर गए है। जिससे आवागमन प्रभावित है, किंतु समस्या का समाधान करने वाला कोई नहीं है। ऊंचाहार कानपुर रेलखंड में क्षेत्र के नजनपुर गांव के पास एक साल पहले अंदर पास बनाया गया था। इसमें जल निकासी के लिए अंदर गहराई में बोरिंग करके पानी को नीचे संरक्षित किया गया था किंतु इस बोरिंग पाइप में मिट्टी भरी हुई है। जिसका परिणाम यह हुआ कि मामूली रूप से हुई पहली बारिश में ही अंडरपास में करीब एक मीटर तक पानी भर गया है। पानी भरा होने के कारण आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। बड़े वाहन तो किसी तरह पानी से होकर निकल रहे रहे है, किंतु दोपहिया, साइकिल से सफर करने वाले राहगीर जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन पार करके किसी तरह आवागमन करते हैं।
इन गांवों का आवागमन ठप्प
नजनपुर गांव के पास बने रेलवे के अंडरपास से क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोग आवागमन करते है। अंडरपास में पानी भर जाने से मुंडीपुर, पूरे रामजियावन, किरवाहार, नेवादा, पूरे भद्दी, मकवापुर, लाला का पुरवा, पचखरा, पूरे बनियन, भोज का पुरवा, होरैसा, चूर का पुरवा, पिपरहा, ढर्रा पर आदि गांवों के लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है।