ऊंचाहार (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला का आरोप है कि सलोन कोतवाली क्षेत्र के फटहा मजरे रसूलपुर गांव निवासी युवक उसके घर आता जाता था। इसी बीच उसकी नातिन को शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा। तीन दिन पूर्व उसकी नातिन को भगा ले गया। महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि उक्त गांव निवासी युवक का करीब डेढ़ वर्षों से उसके घर आना जाना रहता था। इसी बीच उसने नातिन को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर उससे लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा। गत रविवार को उसकी नातिन को अपने साथ घर भगा ले गया। पता चलने पर जब महिला उसके घर गई तो उसके परिजन 30 हजार रुपए देकर नातिन को लेकर जाने को कह रहे हैं। युवती का कहना है कि उसके प्रेमी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाए हैं। यदि प्रेमी ने उसे नहीं अपनाया तो वह आत्महत्या कर लेगी। प्रभारी कोतवाल अजय यादव ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर फटहा मजरे रसूलपुर गांव निवासी अखिलेश उर्फ शेरा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।