बछरावां (रायबरेली)। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर कन्नावा गांव के पास रोडवेज बस की टक्कर से पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत कनावा गांव के पास एक दंपत्ति सतीश कुमार पुत्र विजय बहादुर व उनकी पत्नी रूबी निवासी राजामऊ अपनी अपाचे बाइक से बछरावां से रायबरेली की ओर जा रहे थे तभी रास्ते में पास लेने के चक्कर में रोडवेज बस संख्या यूपी-33 बीटी-0546 ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही महिला की दर्दनाक मौत हो गई व पति गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर एंबुलेंस व पुलिस की मदद से घायल को सीएससी लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया एवं पति का प्राथमिक उपचार करने के बाद पति को जिला अस्पताल के रिफर कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।