किसान सम्मान निधि के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में खुलेगा खाता
रायबरेली। कृषि मंत्रालय, भारत सरकार ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक को 13वीं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि दिलाने के लिए आधार सीडेड खाता खोलने व आधार में मोबाइल लिंक करने का दायित्व सौंपा है। उपकृषि निदेशक विनय सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की राशि फरवरी माह में खातों में आना है इसके लिए बैंक खातों को आधार सीडेड होना एवं केवाईसी अपडेट होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि 57803 खाते अभी भी जनपद में बाकी हैं जिनमें यह राशि भेजी जानी है। अत: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में अपना खाता शीघ्र अति शीघ्र खुलवाना है अन्यथा की स्थिति में भुगतान की अग्रिम किस्त रोक दी जाएगी। इसके लिए ग्रामीण स्तर पर आईपीपीबी द्वारा खाता खोलने का कैंप लगाया जाएगा। इसी प्रकरण में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक रायबरेली शाखा के सीनियर मैनेजर अभिषेक त्रिपाठी ने बताया की उपकृषि निदेशक कार्यालय के प्रांगण में भी खाता खोलने का कैंप लगाया गया है। ग्रामीण स्तरों पर कैंप लगाने के अतिरिक्त नजदीकी डाकघर में जाकर यह खाता खुलवाया जा सकता है। इस खाते के खुलने में कोई भी कागजी कार्यवाही नहीं करनी पड़ती है मात्र आपको आधार और पैन लेकर नजदीकी डाकघर में जाना होता है जहां पर पेपरलेस पद्धति से आपका खाता खुल जाएगा।