किसानों ने सिंचाई विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा, लगाए मुर्दाबाद के नारे
रायबरेली। बछरावां क्षेत्र की रानी खेड़ा माइनर में पानी न आने से किसानों में गहरा रोष व्याप्त है। आक्रोशित किसानों ने बहादुर नगर के पास सिंचाई विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सिंचाई विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाए। प्रदर्शन कर रहे रानीखेड़ा के पूर्व प्रधान रामखेलावन, अरुण कुमार, आशीष, साहबदीन, मैकूलाल, छंगालाल, शशिकांत, अखिलेश कुमार आदि किसानों का कहना है कि रानीखेड़ा तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जिसके चलते पानी के अभाव में किसान धान की रोपाई नहीं कर पा रहे हैं। किसानों ने किसी तरह इंजन से धान की बेडऩ तो तैयार कर ली किंतु अब रोपाई के समय भी रानीखेड़ा माइनर में रानीखेड़ा तक पानी नहीं आ रहा है। देश के अन्नदाता कहे जाने वाले किसानों को सिंचाई विभाग के लापरवाह अधिकारी सरकार का दुश्मन बना रहे हैं। आक्रोशित किसानों का कहना है कि इस सन्दर्भ में सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता हेमंत वर्मा को भी अवगत कराया गया किन्तु नतीजा शून्य रहा। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने किसानों की इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया। आक्रोशित किसानों का कहना है कि यदि तत्काल से रानीखेड़ा माइनर में टेल तक पानी नहीं पहुंचा तो सिंचाई विभाग के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। इस बाबत जब जेई रामकुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि रात में कुण्डौली के पास कुछ किसानों ने नहर काट दी थी। जानकारी होने पर मजदूरों से नहर बंधवाई जा रही थी पर बंध नहीं पाई है। जिसके चलते रानी खेड़ा तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है जेसीबी मशीन से नहर बंधवाई जाएगी। जिसके बाद आसानी से टेल तक पानी पहुंच जाएगा।