रायबरेली। ए गोल्डस्मिथ टेनिस एकेडमी रायबरेली में वन लाख टेनिस टूर्नामेंट का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह द्वारा किया गया। यूपीटीए सेक्रेटरी पुनीत अग्रवाल की उपस्थिति में टूर्नामेन्ट का आगाज हुआ। मुख्य अतिथि दिनेश प्रताप सिंह ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि खेल को आपसी भाईचारे के साथ खेलना चाहिए खेल में प्रतिस्पर्धा का भाव नहीं होना चाहिए। खेल से व्यक्ति का स्वास्थ्य तो ठीक रहता ही और वह एक अच्छा खिलाड़ी भी बन जाता है। यूपीटीए सेक्रेटरी पुनीत अग्रवाल ने कहा कि आयोजक बधाई के पात्र हैं, जो अनवरत इस तरह के कार्यक्रम क्षेत्र में कर रहे हैं। खेले गये मैचों में उप्र के मान केसरवानी ने गुजरात के पार्थ चावडा को 7-5, 6-2 से हराया, छत्तसीगढ़ के वाशु गुप्ता ने कर्नाटक निशित नवीन को 6-7, 7-5, 6-3 से हराया। उप्र के गोविन्द मौर्य ने असम के देवब्रत दास को 6-3, 6-4, दिल्ली के सार्थक सुदेन ने उप्र के सजल केसरवानी को 6-1, 1-6, 6-2 से हराया, तेलंगाना के पैटलोल आर रेड्डी ने मध्य प्रदेश के तनिक गुप्ता को 6-4, 6-2 से हराया। इस अवसर पर अरूण कुमार गुप्ता, स्वदेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ चिकित्सक डा. बृजेश सिंह, व्यापारी नेता मुकेश रस्तोगी, भौमेश कुमार, कमलेश चौधरी, संजय सिंह कछवाह और रायबरेली टेनिस एसोसिएशन के संरक्षक इन्द्र कुमार वर्मा, अमित उपाध्याय मौजूद रहे। आयोजक संजय वर्मा एवं श्वेता वर्मा सेक्रेटरी रायबरेली टेनिस एसोसिएशन द्वारा आए हुए खिलाडिय़ों, अतिथियों एवं हजारों की संख्या में दर्शकों का आभार व्यक्त किया गया।