Wednesday, December 25, 2024
Homeरायबरेली‘ये बीम टेढ़ी क्यों है, देखो कैसे कैंची चल रही है’

‘ये बीम टेढ़ी क्यों है, देखो कैसे कैंची चल रही है’

पुलिस लाइन में बन रही बिल्डिंग में मिली खामियों पर भडक़े डिप्टी सीएम
मलिन बस्ती का निरीक्षण कर अफसरों को दिए कड़े दिशा-निर्देश
रायबरेली।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अपने एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान हरचंदपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण स्टाल का निरीक्षण कर जानकारी ली तथा भर्ती मरीजों से उनके कुशलक्षेम पूछा। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में समस्त कक्षों को देखकर साफ-सफाई आदि पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि सीएचसी में आने वाले मरीजों का सही समय से सही इलाज किया जाए। आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। उन्होंने इसी दौरान ग्राम पंचायत मझिगांवा (हरदोई) में हर घर नल योजना का स्थलीय निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से उक्त योजनाओं के बारे में जानकारी ली तथा सम्बन्धित अधिकारियों योजना के दौरान नियमानुसार समस्त ग्रामों में हर घर नल योजना के अन्तर्गत घरों में पेयजल की व्यवस्था के लिए उचित दिशा-निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री जी ने शहर के कल्लू का पुरवा मलिन बस्ती का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई एवं वहां के प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत लाभार्थी आदि से संवाद कर प्रधानमंत्री आवास योजना द्वारा प्राप्त किश्तों के बारे में जानकारी ली। जिस पर लाभार्थियों द्वारा बताया गया कि हमें प्रधानमंत्री आवास योजना द्वारा हमें आवास बनाने की सम्पूर्ण किश्तों का पूरा पैसा प्राप्त हुआ है जिससे हम लोग अपना आवास बनवा पाये हैं। उन्होंने ईओ नगर पालिका को कड़े निर्देश दिये कि शहर के समस्त क्षेत्रों में निरन्तर साफ-सफाई की जाए जिसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाए। सुनील कुमार ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से अपनी बेरोजगारी की गुहार लगाई तो डिप्टी सीएम ने एडीएम एडीएम प्रशासन अमित कुमार से कहा कि इनको प्रधानमंत्री स्वयं योजना के तहत दस हजार रुपए दिला दो और कोई दिक्कत हो तो हम आते रहेंगे, हमें बताना। उप मुख्यमंत्री ने पुलिस लाइन निर्माणाधीन ट्रांजिट हास्टल के कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था द्वारा निर्माण कार्य में लापरवाही व शिथिलता पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि ये बीम क्यों टेढ़ी है, देखो कैंची चल रही है। कहां हैं जेई इसके? इंजीनियर को इन्होंने कड़ी फटकार लगाई। बृजेश पाठक ने बताया कि हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि सबको रोजगार मिले। हमारा फोकस विकास कार्यों में तेजी लाना है। इस मौके पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह, डीएम श्रीमती माला श्रीवास्तव, एसपी आलोक प्रियदर्शी, सीडीओ श्रीमती पूजा यादव, एडीएम अमित कुमार, एएसपी विश्वजीत श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती पल्लवी मिश्रा आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!