गुरूबक्शगंज थानेदार की सक्रियता के चलते 48 घंटे में ही दबोच लिए गए लुटेरे
बदमाशों के पास लूट का माल बरामद, दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी
सतांव (रायबरेली)। गुरुवार की शाम क्षेत्र के बदई का पुरवा गाँव के समीप एक सराफा व्यापारी को अज्ञात लुटेरों ने शिकार बना लिया था। सराफा व्यापारी की टूव्हीलर बाइक को स्पिफ्ट डिजायर कार से टक्कर मारने के बाद अज्ञात लुटेरे व्यवसाई का हैण्डबैग लेकर फरार हो गये, जिसमें करीब दो किलो चाँदी के आभूषण थे। घटना के बाद सक्रिय हुए गुरुबक्शगंज थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार राय ने लुटेरो की धर पकड़ हेतु रात-दिन एक कर दिया और महज दो दिनों में ही लुटेरों का पता लगा लिया।
रविवार की दोपहर गुरुबक्शगंज थाने के थानाध्यक्ष ब्रजेश राय को मुखबिर से जानकारी हुई कि दो दिन पहले बदई का पुरवा गांव के समीप सराफा व्यवसाई से हुई लूट के लुटेरे पाँच लोग रायबरेली से लालगंज की ओर स्विफ्ट डिजायर कार (यूपी-65 सीडी- 2117) से जा रहे है। थानाध्यक्ष अपने पाँच अन्य हमराहियों को साथ लेकर प्राइवेट कार से लुटेरों को पकड़ने निकल पड़े। दोपहर करीब दो बजे रायबरेली-लालगंज मार्ग पर नकदिलपुर मोड़ के पास थानाध्यक्ष ने लुटेरों से रुकने के लिए कहा तो लुटेरों ने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो लुटेरे गोली लगने से घायल हो गये। पुलिस ने घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया और उनके तीन अन्य साथियों को हिरासत में ले लिया। इस कांड का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि इन पांच लुटेरों ने मिलकर अंजाम दिया है। लूट करने वालों में दीपक कुमार पुत्र रामअवध सोनी निवासी सतांव, सुनील सोनी पुत्र संजय सोनी निवासी केलौली, शिवम मिश्रा पुत्र चन्द्रभूषण निवासी पूरे बाजपेई, अभिनव यादव पुत्र राम सिंह निवासी पूरे लालजी और विशाल पुत्र रामेश्वर निवासी केलौली ने बताया कि उपरोक्त कार के माध्यम से उन्होंने भदोखर, बछरावां, लालगंज और गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्रों में लूट, छिनैती की करीब एक दर्जन वारदातों को अन्जाम दिया है। पुलिस ने लुटेरों के पास से दो अवैध असलहे, कारतूस, लूट का सामान और वारदातों में प्रयुक्त कार को कब्जे में ले लिया है। दो घायल लुटेरों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि गैंग में शामिल दो अन्य लोग बाबू कृष्ण सोनी और अमन यादव जो लूट के सामान की असली-नकली की पहचान करते थे, की तलाश की जा रही है। सभी लुटेरों के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने मुठभेड़ के दौरान लुटेरों को दबोच ने वाली गुरबक्श गंज थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर बृजेश कुमार राय और उनकी टीम की सराहना की। प्रेसवार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव और सीओ लालगंज महिपाल पाठक मौजूद रहे।