शिवगढ़ (रायबरेली)। थाना क्षेत्र के गुमावां पुलिस चौकी अंतर्गत पूरे राजा मजरे गुमावां में छत डालते समय 18 वर्षीय युवक मशीन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए ट्रामा सेन्टर लखनऊ ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में उसकी मौत हो। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को पूरे राजा मजरे गुमावां में रामदेव के यहां रात करीब साढ़े आठ बजे छत डालने के लिए मशीन आई थी। मशीन शुरू ही हुई थी कि मशीन के पास काम कर रहा 18 वर्षीय युवक अम्बरीश मशीन की चपेट में आकर घायल हो गया। जिससे आनन-फानन में परिजनों द्वारा सीएचसी ले जाया गया जहां युवक की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। किंतु परिजन युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल न ले जाकर लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया, जिसकी खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी राकेश चंद्र आनंद ने बताया कि किसी तरह की तहरीर नहीं मिली है न कोई मेमो प्राप्त हुआ है।