ऊंचाहार (रायबरेली)। गांव में बने सुलभ शौचालय की देखरेख कर रही सहायता समूह की महिलाओं को आठ महीने से मानदेय नहीं मिला है। यही नहीं अब प्रधान ने शौचालय में ताला भी बंद कर लिया है। महिलाओं ने बीडीओ से मिलकर मामले की शिकायत की है। मामला क्षेत्र के ग्राम पंचायत जसौली का है। गांव में बने सुलभ शौचालय के संचालन का काम गांव के रविदास समूह की महिलाएं देख रही थी। समूह की महिला पुष्पा देवी, कृष्णा देवी और फूलमती ने बताया कि उनको आठ माह से समूह संचालन का भुगतान नहीं मिला है । इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान से महिलाएं लगातार भुगतान के लिए संपर्क करती रही हैं। किंतु उनको केवल आश्वासन दिया जाता रहा है। महिलाओं ने बताया कि अब प्रधान ने सुलभ शौचालय में ताला बंद कर दिया है। महिलाओं ने आशंका जाहिर की है कि प्रधान किसी दूसरे समूह को शौचालय की जिम्मेदारी देने जा रहे है। मंगलवार को खंड विकास अधिकारी से मिलने पहुंची महिलाओं ने ज्ञापन देकर लंबित भुगतान दिलाने और सुलभ शौचालय का ताला खोलवाने की मांग की है।