डीएम ने की वसूली एवं राजस्व कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक
रायबरेली। कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कर करेत्तर, वसूली एवं राजस्व कार्यों की प्रगति की मासिक समीक्षा बैठक की गई। जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने वाणिज्य कर विभाग को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जनपद में छोटी बड़ी किसी भी कंपनी आदि का व्यापार बिना जीएसटी न होने पाए। उन्होंने कहा कि कोई भी फर्म बिना समुचित टैक्स अदा किए यदि अपना कारोबार करती हुई पाई जाए तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
डीएम ने कहा कि वाणिज्य कर विभाग अपना प्रवर्तन का कार्य बढ़ाये और नियमानुसार कर आदि का वसूली को सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्र के अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में नियमानुसार इकाइयों से कर आदि की वसूली का कार्य किया जाए तथा जहां से भी टीडीएस आदि की कटौती यदि नहीं हो पा रही है तो उसे सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने वाणिज्य कर विभाग के संबंधित अधिकारियों को उनकी धीमी कार्यशैली पर नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने बांट एवं माप विभाग को निर्देश दिये कि सभी पैट्रोल पम्पों पर नियमित रूप से जांच की जाए और यदि किसी भी प्रकार की घटतौली आदि की शिकायत मिलती है तो तत्काल कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि उचित दर की दुकानों पर पास मशीन की जांच आदि के लिए वे व्यक्तिगत रूचि लेकर कार्य करें। उन्होंने एफएसडीए विभाग को निर्देश दिए कि खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग का कार्य नियमित रूप से कराएं तथा जांच आदि की प्रक्रिया में तेजी लाए एवं दोषी पाए जाने वाले प्रतिष्ठानों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष की समाप्ति में समय कम रह गया है, सभी विभाग कर आदि की वसूली में अपने-अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्रत्येक दशा में प्राप्त कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने परिवहन, आबकारी, विद्युत, व्यापार कर, खनन, स्टाम्प, नगर निकाय सहित अन्य विभागों के राजस्व वसूली की समीक्षा किया तथा कम वसूली वाले विभागों को प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकिता जैन, अपर जिलाधिकारी (विरा) पूजा मिश्रा सहित समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।