शिवगढ़ (रायबरेली)। सीएचसी और पीएचसी में तैनात दो फार्मासिस्टों सहित कई स्वास्थ्य कर्मियों का इधर से उधर हुआ तबादला। कई स्वास्थ्य कर्मियों के पटल बदल दिए गए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात फार्मासिस्ट अनुपम शुक्ला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीवन भेजा गया है जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेरथुआ में वर्षों से तैनात फार्मासिस्ट प्रमोद पांडेय का सीएचसी शिवगढ़ स्थान्तरण कर दिया गया है। ज्ञात हो कि प्रमोद पांडेय इससे पूर्व भी शिवगढ़ में लम्बे समय तक फार्मासिस्ट रह चुके हैं। फार्मासिस्ट प्रमोद पांडेय की क्षेत्र में लम्बे समय से तैनाती हैं, जिनका कई वर्ष पूर्व सीएचसी से नेरथुआ स्थानांतरण हुआ था और अब उन्हें पीएचसी नेरथुआ से सीएचसी शिवगढ़ फिर भेजा गया है। जिसको लेकर स्वास्थ्य महकमे पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदोई में तैनात फार्मासिस्ट योगेंद्र कुमार का नेरथुआ स्थानांतरण कर दिया गया है। सीएचसी में तैनात एक्सरे टेक्निशियन अखिलेश्वर श्रीवास्तव का सीएचसी महराजगंज स्थानांतरण किया गया है। लैब टेक्नीशियन राकेश कुमार का सीएचसी शिवगढ़ से बाराबंकी हुआ है। जिनके स्थान पर सीएचसी बछरावां से तैनात नान्हू को तैनात किया गया है। इसी क्रम में सीएचसी में तैनात एनएमएस हरिशंकर का सीएचसी हरचंदपुर स्थानांतरण कर दिया गया है वहीं उनके स्थान पर तेज नारायण को नियुक्त किया गया है।