नोडल अधिकारी रजनीश गुप्ता ने की विकास कार्यों की प्रगति समीक्षा
रायबरेली। जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा करने पहुंचे नोडल अधिकारी रजनीश गुप्ता को कागजों पर ‘ऑल इज वेल’ मिला। बताया जा रहा है कि श्री गुप्ता पूर्व में जनपद के दौरे पर आई राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम द्वारा पाई गई खामियों के दुरुस्तीकरण का जायजा लेने आए थे। बचत भवन सभागार में अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक में सब कुछ ठीकठाक मिलने की बात कह कर नोडल अधिकारी लखनऊ वापस लौट गए। कुछ विकास कार्यों के लिए उनके द्वारा सराहना करने की बात भी जिला प्रशासन कर रहा है। हालांकि नोडल अधिकारी के दौरे को लेकर चौकन्ना जिला प्रशासन ने वह सब कुछ कागजों पर दिखाया जिसको देखने के बाद पीठ थपथपा कर आसानी से लखनऊ लौटा सकता था। नोडल अधिकारी ने बैठक में कार्यवृत्त के बिंदु अनुसार प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सबसे पहले प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना में आवास निर्माण कार्यों की प्रगति पूछी। अफसरों ने बताया कि पहले की अपेक्षा काफी सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार आवासों का निर्माण कार्य नियमानुसार पूर्ण कराया जाए। स्वयं सहायता समूह की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी को बताया कि समूहों द्वारा किये जा रहे उत्पादों को लोकल मार्केट व प्रदर्शनी के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालय को सक्रिय रूप से संचालित किया जाए। नोडल अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विकास कार्य में संबंधित अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा। नोडल अफसर ने कलेक्ट्रेट में बनाई गई नवग्रह वाटिका का निरीक्षण किया। ब्लाक बछरावां की ग्राम पंचायत नीम टीकर में बनाये गये अमृत सरोवर का भी निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी ने कहा कि अमृत सरोवर योजना जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों की पारिस्थितिकी के परिप्रेक्ष्य में महत्वपूर्ण सुधार लाने वाली योजना है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अमृत सरोवर ग्रामीणों के लिए बेहद उपयोगी साबित होंगे। इस दौरान डीएम माला श्रीवास्तव, सीडीओ पूजा यादव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकिता जैन व एडीएम अमित कुमार आदि अधिकारी उपस्थित रहे।