एक्टर पंकज त्रिपाठी इन दिनों गुस्से में हैं. एक्टर ने ‘आजमगढ़’ के निर्माताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक कमलेश मिश्रा की पहली फीचर फिल्म ‘आजमगढ़’ है. इस फिल्म में पंकज का किरदार एक बहुत छोटा है, जो युवाओं को आतंकवाद की राह पर ले जाता है. ओटीटी में रिलीज के समय एक्टर फिल्म की होर्डिंग से नाराज और दुखी थे. पंकज को बताया गया कि यह एक शॉर्ट फिल्म है और फिल्म की शूटिंग के लिए उनके पास सिर्फ तीन दिन का समय था. लेकिन फिल्म के प्रमोशन में मेकर्स ने उनके नाम का इस तरह इस्तेमाल किया है जैसे उन्होंने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई हो. इससे एक्टर नाखुश हैं. वह इस तरह के ‘सस्ते प्रचार’ के प्रशंसक नहीं हैं.एक्टर ने इस फिल्म में बिना कोई फीस लिए काम किया था. स्वाभाविक रूप से, पंकज नहीं चाहते कि निर्माता उनके नाम का दुरुपयोग करके फिल्म का प्रचार करें. अगर निर्माता इसके लिए राजी नहीं होते हैं तो उन्हें कानूनी प्रक्रिया से गुजरना होगा. एक्टर को लगता है कि उनका किरदार बहुत छोटा है और जिस तरह से उन्हें पोस्टर में दिखाया गया है वह सही नहीं है.पंकज त्रिपाठी आखिरी बार पॉपुलर वेब सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस’ के तीसरे सीजन में नजर आए थे. वह अपनी आने वाली फिल्म ओह माय गॉड 2 में नजर आएंगे. पंकज फिलहाल ओटीटी प्लेटफॉर्म से बड़े पर्दे पर काम कर रहे हैं.हाल ही में पंकज को दिल्ली में एनएसडी (नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा) की तरफ से आयोजित ‘भारत रंग महोत्सव’ में विभिन्न विषयों पर छात्रों से बात करते हुए देखा गया था. इंडस्ट्री में उनका लंबा अनुभव सामने आया है. पंकज ने इंडस्ट्री में युवा एक्टर्स के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में भी बताया.