हिंदी सिनेमा के मेगा सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों आने वाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. सलमान की मोस्ट अवेटेड फिल्म का पहला सॉन्ग ‘नय्यो लगदा’ सुपरहिट साबित हो चुका है. इस बीच सलमान खान ‘किसी का भाई किसी की जान’ के दूसरे गाने ‘बिल्ली बिल्ली’ की रिलीज डेट का एलान कर दिया है. सोमवार को सलमान खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. सलमान के इस वीडियो में दो बिल्लियां बैठी हुईं दिखाई दे रही हैं. साथ ही वीडियो के बैकग्राउंड में सिंगर सुखबीर की आवाज में बिल्ली बिल्ली गाना बजता हुआ सुनाई दे रहा है. इस वीडियो के कैप्शन में सलमान खान ने लिखा है कि- किसी का भाई किसी की जान से मेरा नया और दूसरा गाना बिल्ली बिल्ली 2 मार्च को रिलीज होने वाला है. सलमान खान की इस अनाउंसमेंट के बाद फैंस भाईजान के इस लेटेस्ट सॉन्ग का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इससे पहले ‘किसी का भाई किसी की जान’ का रोमांटिक सॉन्ग नय्यो लगदा इस समय में फैंस की पहली पसंद बना हुआ है. वैलेंटाइन डे मौके पर ‘किसी का भाई किसी की जान’ का पहला गाना ‘नय्यो लगदा’ रिलीज हुआ था. इस गाने को ऑडियंस की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला, जिसके चलते सलमान खान और बी टाउन एक्ट्रेस पूजा हेगड़े का नय्यो लगदा हर तरफ धूम मचा रहा है. बता दें कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ इस अप्रैल में ईद के मौके पर रिलीज होगी. सुपरस्टार शाहरुख खान की पठान की रिलीज के दिन ‘किसी का भाई किसी की जान’ का दमदार टीजर रिलीज किया गया, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया.