Friday, December 27, 2024
Homeरायबरेलीनपं चेयरमैन और प्रतिनिधि पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

नपं चेयरमैन और प्रतिनिधि पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

सभासद ने प्रेसवार्ता कर गिनाईं खामियां, अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारा
महराजगंज (रायबरेली)।
शहरी आवास योजना के तहत आवास दिलाये जाने के नाम पर सभासद फिरोज अहमद पर दस हजार रुपए घूस लेने का आरोप लगने के बाद सभासद भी आरोप प्रत्यारोप पर आ गये हैं। मंगलवार को अपने प्रतिष्ठान पर पत्रकार वार्ता कर उन पर घूस लेने का आरोप लगाने वाले को ही नगर के बाहर का निवासी बताया है। यही नहीं चेयरमैन को भ्रष्टाचारी व चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू पर साजिश रचने का भी आरोप लगाया है। बताते चलें कि बीते आठ जुलाई को कस्बे के पैगम्बर नगर निवासी राजेश कुमार पुत्र ईश्वरदीन ने अधिशाषी अधिकारी अनुराग शुक्ल को 11 जुलाई को कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए सभासद फिरोज अहमद पर दो वर्ष पूर्व आवास दिलाने के नाम पर दस हजार की घूस लेने का आरोप लगाया है। मामले में पत्रकार वार्ता कर सभासद फिरोज अहमद ने कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी की मिलीभगत से नगर पंचायत में भष्टाचार व्याप्त है। एक माह पूर्व रूद्र नगर में लगी इंटरलॉकिंग बरसात में धंस जाने के बाद सभासद ने उसे ट्वीटर पर ट्वीट करने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी चलाया था। सभासद ने चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू पर आरोप लगाते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रष्टाचार उजागर करने पर उग्र हुए प्रभात साहू ने उन्हे फर्जी मामले में फंसाकर जेल भेजवाने की ऐलानिया धमकी दी है। यही नही प्रभात साहू ने ही षडय़ंत्र रचकर उनके खिलाफ झूठा आरोप लगाया है। सभासद फिरोज अहमद ने ग्राम सभा कैड़ावा का परिवार रजिस्टर, वोटर लिस्ट दिखाते हुए बताया कि घूस लेने का आरोप लगाने वाला नगर पंचायत का नहीं कैड़ावा गांव का निवासी है। साथ ही यह भी बताया कि तीन वर्ष पूर्व शिकायतकर्ता राजेश को आवास की पात्रता सूची में डाला गया था। सभासद फिरोज अहमद ने डीएम सहित कोतवाली पुलिस को पत्र देकर पूरे मामले की जांच करा दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है। वहीं मामले में अधिशाषी अधिकारी अनुराग शुक्ल ने बताया कि उन्होने शिकायतकर्ता का बयान लेने के साथ ही उसका आधार कार्ड भी देखा है, मामले की जांच की जा रही है। चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू ने कहा कि शिकायतकर्ता से उगाही की गई है, वह शिकायत करने के लिए स्वतंत्र है, साथ ही यह भी कहा कि गरीब मजलूमों से वसूली करना गलत है ऐसे कृत्य वह बर्दास्त नहीं करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!