Wednesday, December 25, 2024
Homeरायबरेलीनन्हे खिलाडिय़ों के बीच पहुंची उडऩपरी को याद आया बचपन

नन्हे खिलाडिय़ों के बीच पहुंची उडऩपरी को याद आया बचपन

आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति स्कूल ओलंपियाड का हुआ उद्घाटन
सुधा सिंह ने किया नए साल से महीने में दो दिन बच्चों को ट्रेनिंग देने का वादा
रायबरेली।
गुरूवार को नन्हे खिलाडिय़ों के बीच पहुंची उडऩपरी सुधा सिंह को अपना बचपन और प्रैक्टिस याद आ गई। उन्होंने माना कि स्टेडियम न होता तो वह स्वयं इतनी ऊंचाई तक कभी न पहुंच पातीं। अभिभावकों से बच्चों की खेल रुचि को बढ़ावा देने का अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि मैराथन की तैयारियों के बीच वह खुद नए साल के जनवरी से महीने में दो दिन बच्चों को ट्रेनिंग देने के लिए यहां आएंगी। ‘रायबरेली एक्सप्रेस’ ने अपने बचपन की यादें और खेल प्रैक्टिस को साझा करते हुए कहा कि गांव में बच्चों से रेस लगाना, पत्थर फेंकना, पेड़ों से कूदना उन्हें पसंद था। मौका था स्थानीय मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में शुरू हुए आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति स्कूल ओलंपियाड का। इस ओलंपियाड का उद्घाटन अर्जुन पुरस्कार प्राप्त अंतरराष्ट्रीय एथलीट पद्मश्री सुधा सिंह ने किया। उद्घाटन के बाद उन्होंने प्रतिभागी बच्चों से मुलाकात कर सुंदर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हार-जीत की चिंता के बिना प्रतियोगिता में प्रतिभाग करें। खेल के प्रति समर्पण और जुनून ही हमें ऊंचाइयों पर ले जाता है। आज खेलों के प्रति बच्चों और युवाओं की रुचि बढ़ रही है। पहले इतनी जागरुकता नहीं थी। इसके पहले सुधा सिंह के स्कूल राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्या सुश्री विमला वर्मा और प्रथम खेल शिक्षिका रहीं श्रीमती माला श्रीवास्तव ने सुधा की तारीफ करते हुए सभी बच्चों को सफलता की शुभकामनाएं दीं। जिला क्रीड़ा अधिकारी सर्वेन्द्र्र सिंह चौहान ने खेल विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि अब सरकार ने खिलाडिय़ों के लिए सरकारी नौकरियों के ज्यादा दरवाजे खोल दिए हैं। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनुपम सिंह ने भी बच्चों को प्रेरित किया। स्कूल ओलंपियाड में जिले भर के 40 स्कूलों के करीब डेढ़ हजार बच्चे प्रतिभाग करेंगे। ओलपियाड में 11 खेलों-कबड्डी, रस्साकशी, बैडमिंटन, ताइक्वांडो, कैरम, शतरंज, आर्म रेसलिंग, एथलेटिक फुटबॉल, तैराकी और शूटिंग की प्रतिस्पर्धाएं हो रही हैं। स्टेडियम में बच्चों का मेला सा लगा रहा। सुधा सिंह ने विभिन्न खेल संपन्न कराने वाले ऑफिशियल्स को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया। लंबे समय बाद सुधा सिंह को अपने बीच पाकर सभी में सेल्फी और फोटो खिंचवाने की होड़ लगी रही। प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने आए बच्चों ने खूब फोटो और सेल्फी खींची। पहले दिन के खेल में कबड्डी में श्री गांधी इंटर कालेज घुरवारा की टीम ने सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज रायबरेली की टीम को हराकर जीत दर्ज की जबकि फुटबाल बालिका वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय कसिहा सलोन की टीम ने उर्मिला इंटर कालेज रायबरेली की टीम को हराकर अपनी क्षमता प्रदर्शित की। इससे पूर्व समिति के अध्यक्ष विनोद शुक्ला, विनय द्विवेदी, अनिल मिश्र, खेल संयोजक मुन्ना लाल साहू, हिमांशु तिवारी, डॉ. अमिता खुबेले, राजीव भार्गव, आलोक सिंह, पुष्पेंद्र सिंह गांधी, प्रशांत पांडे, क्षमता मिश्रा, समाजसेवी महेंद्र अग्रवाल, गुरजीत तनेजा, डॉ रवि प्रताप सिंह, करुणा शंकर मिश्रा, नीलेश मिश्रा, श्रीमती रेनू शुक्ला, पूजा धीमान, रजनी सक्सेना आदि ने सुधा सिंह सहित अन्य अतिथियों को बुके व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!