ऊंचाहार (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के गढ़ी मजरे बाबूगंज गांव की रहने वाली एक महिला अपने तीन मासूमों को छोड़ बीस हजार नगदी व लाखों के जेवरात लेकर फरार हो हो गई। बच्चों संग पति ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। उक्त गांव निवासी मनोज कुमार ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह परिवार के जीवकोपार्जन के लिए प्रदेश में रहकर मजदूरी का कार्य करता है। गत सोमवार को परदेश से घर आया था। मंगलवार की सुबह उसकी पत्नी संगीता तीन मासूम बच्चों को छोडक़र बैंक खाते में जमा बीस हजार की नकदी व करीब एक लाख से अधिक कीमत के सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी कहीं उसका अता पता नहीं चल सका। जिसके बाद बृहस्पतिवार कि सुबह पीडि़त मनोज कुमार अपने बच्चों नीरज कुमार (10), बेटी मधु (08), सानिया (05) के साथ कोतवाली पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। कार्यवाहक कोतवाल अजय यादव ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है। जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।