9 एवं 10 फरवरी को मात्र ₹250 में खुलेगा सुकन्या समृद्धि खाता-अधीक्षक डाकघर
रायबरेली। अमृत काल में भारतीय डाक विभाग भारत सरकार की महत्वाकांक्षी सुकन्या समृद्धि योजना जो कि नारी सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है के लिए 9 एवं 10 फरवरी को विशेष अभियान चलाएगा। रायबरेली मंडल के अधीक्षक डाकघर पुरुषोत्तम नाथ ने बताया कि 10 साल तक की बालिकाओं का मात्र ₹ 250 से डाकघर में खुलने वाला सुकन्या समृद्धि योजना सिर्फ निवेश का ही एक माध्यम नहीं है, बल्कि यह बालिकाओं के उज्ज्वल व समृद्ध भविष्य से भी जुड़ा हुआ है। इसमें ब्याज दर 7.6 प्रतिशत है खाता खोलने की तिथि से 15 साल तक ही राशि जमा होती है। बालिका के 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने अथवा 10वीं कक्षा पास कर लेने के उपरांत जमा राशि का 50 प्रतिशत निकाला जा सकता है। खाते की परिपक्वता अवधि खाता खोलने की तारीख से 21 वर्ष है, तथापि बालिका द्वारा 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने के बाद विवाह के समय बंद किया जा सकता है। इसमें जमा धनराशि पूर्णतया बालिकाओं के लिए ही होगी, जो उनकी शिक्षा, कैरियर एवं विवाह में उपयोगी होगी। बेटी के जन्म पर उसके नाम मासिक 1000 रूपये से सुकन्या समृद्धि खाता खोलने पर 15 साल तक मात्र 1 लाख 80 हजार रूपये जमा करने होंगे। 21 वर्ष की आयु में खाता परिपक्व होने पर बेटी को 5 लाख 10 हजार रूपये मिलेंगे यानी 3 लाख 30 हजार रूपये ब्याज के रूप में प्राप्त होंगे। यह खाता बालिकाओं को सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। एवं वे अपने भविष्य का फैसला स्वयं ले सकेंगी युवा उच्च शिक्षा में भी इस धन को प्रयोग कर सकेंगी।