शासन के निर्देश के बाद अधिकारियों ने तैयार कराया जिला अस्पताल में डेंगू वार्ड
रायबरेली। जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने कहा कि शासन के निर्देश पर जिला चिकित्सालय में ५० बेड वाला डेंगू वार्ड स्थापित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय सहित जनपद की समस्त सीएचसी व पीएचसी पर बुखार आदि के उपचार की पर्याप्त व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि डेंगू तथा बुखार आदि से सम्बन्धित रोगियों के समुचित उपचार के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी डा वीरेन्द्र सिंह को नियमित रूप से अनुश्रवण करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डा वीरेन्द्र सिंह ने इस संबंध में बताया कि वर्तमान समय में डेंगू ज्वर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में मच्छरदानी युक्त ५० बेड का वार्ड बना दिया गया है। डेंगू के सम्भावित रोगियों की जांच के लिए एनएस-एक रैपिड कार्ड एवं एलाइजा किट जिला चिकित्सालय में उचित मात्रा में उपलब्ध है। जनपद में डेंगू रोगी चिन्हित होने के पश्चात उसके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही आरआरटी (रैपिड रिस्पांस टीम) द्वारा रक्त पट्टिका एवं फीवर सर्वे किया जाता है। जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत द्वारा नालियों में एण्टीलार्वा छिडक़ाव एवं फागिंग कार्य किया जा रहा है। नगर क्षेत्रो में सोर्स रिडेक्शन यानि घर-घर भ्रमण कर टूट-फूट या अन्य पात्रो में एकत्र पानी जो एक सप्ताह से भरा है, उसे खाली करने की सलाह नगर क्षेत्र में लगे १३ दैनिक मजदूरों द्वारा किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रो में आशा द्वारा सोर्स रिडेक्शन का कार्य तथा जनमानस में जागरूकता उत्पन्न कराई जा रही है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायती राज विभाग द्वारा ग्रामो में साफ-सफाई एवं एकत्र पानी में लार्वानाशक छिडक़ाव तथा फागिंग कराया जा रहा है। जिससे व्यस्क मच्छरो को समाप्त कर मच्छर के प्रजनन पर नियंत्रण पाया जा सके। शिक्षा विभाग द्वारा भी बच्चो को मच्छरों से बचाव की जानकारी दी जा रही है।