रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभागार में जिला स्तरीय ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेस्टमेंट सेल की बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने विगत वर्षों टीपीसी सेल द्वारा राजकीय आईटीआई रायबरेली द्वारा कराये गए रोजगार मेलों की जानकारी ली। बैठक का उद्देश्य जनपद में आईटीआई उत्तीर्ण तथा कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार से जोड़े जाने हेतु राजकीय आईटीआई गोरा बाजार में प्रत्येक माह की 21 तारीख (अवकाश होने पर अगले कार्यदिवश पर) को प्लेसमेंट-डे का आयोजन कराये जाने के निर्देश दिए गए, जिससे बेरोजगार युवकों को यहीं पर रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा अन्य महत्वपूर्ण निर्देश भी सभी संबंधित को दिये गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, जिला रोजगार सहायता अधिकारी, उपायुक्त उद्योग नेहा सिंह, सहायक श्रमायुक्त, जिला सूचना अधिकारी, लीड बैंक मैनेजर, एमआईएस मैनेजर, कौशल विकास मिशन सुरेश चन्द्र गुप्ता, सीईओ कौशल विकास संस्थान, रायबरेली रेनू श्रीवास्तव, हरिओम महिला हस्तकला प्रशिक्षण संस्थान, संतोष प्रजापति, सहायक सेवायोजन अधिकारी सुरेश कुमार दिक्षित आदि उपस्थित रहे।