ऊंचाहार (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के ईश्वरदासपुर गांव में दरवाजे पर बिजली के पोल से जुड़े स्टे तार में उतर रहे बिजली के करंट की चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से झुलस गई। आनन-फानन में परिजन उसे सीएचसी ले गए जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गांव निवासी अर्जुन कुमार की पत्नी कंचन देवी (28) बुधवार की शाम घर के कार्यों से निवृत्त होकर दरवाजे के सामने लगे बिजली के पोल का स्टे तार पकड़ कर खड़ी हो गई। इसी बीच तार में प्रवाहित हो रहे बिजली की करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई। आनन-फानन में परिजन उसे एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि महिला की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी। कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।