रायबरेली। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया है कि एक अगस्त 2022 से गतिमान मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्रीकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत आज चार सितंबर रविवार एवं 25 सितंबर रविवार को जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर विशेष कैंप का आयोजन किया जायेगा। इस सम्बन्ध में उन्होंने जनपद के समस्त मतदाताओं को उक्त विशेष कैंप की निर्धारित तिथि को सम्बन्धित मतदेय स्थलों पर पहुंच कर आधार नंबर को मतदाता फोटो पहचान पत्र से लिंक कराते हुए अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर अभियान को सफल बनाये।