ऊँचाहार(रायबरेली)। लगातार हो रही बरसात के चलते गंगा का जलस्तर बढ़ने लगा है। पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही वर्षा से नरौरा बैराज से 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिसके चलते गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। हालांकि ऊंचाहार क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात नहीं है । बीते शनिवार सुबह से गंगा के जलस्तर में वृद्धि हुई है। गंगा घाट के दुकानदार अपना समान सुरक्षित स्थान पर ले जाने लगे हैं। बरसात में गंगा के जलस्तर में वृद्धि को लेकर प्रशासन ने पहले ही अलर्ट कर दिया था। वर्षा के कारण बड़ रहे जलस्तर से स्नान स्थल पर स्थित दुकानें सुरक्षित स्थान की ओर जाना शुरू हो गईं हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो सकती है। इसको लेकर प्रशासन पहले ही अलर्ट जारी कर चुका है। क्षेत्र के गोकना गंगा घाट पर पर्यटन विभाग द्वारा सुंदरीकरण का काम चल रहा है। जिसके लिए बड़े-बड़े गड्ढे खोदे गए है। गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण इन गढ्ढों में जल भराव की संभावना है। जिसको देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट किया है ।मंगलवार को गोकना गंगा घाट पहुंची जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने भी गंगा तट के पुरोहितों से अपील की है कि गोकना गंगा घाट पर लोगों को जल की तरफ ना जाने दिया जाए।