ऊंचाहार (रायबरेली)। तहसील के मतीनगंज बाजार स्थित सैय्यद पीर बाबा की दरगाह पर सालाना उर्स का दो दिवसीय आयोजन शुरू हो गया है। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल मतीनगंज व उर्स कमेटी ने संयुक्त रूप से प्रोग्राम की रूप रेखा तैयार की। उर्स के मौके पर स्थानीय लोगों के सहयोग से भव्य मेले का आयोजन भी किया जाता है, जहां दूर-दराज के व्यापारी अपनी दुकानें ले कर आते हैं वहीं मेले में बच्चों के लिए झूलो खिलौनों और मिठाईयों की दुकानें भी लगाई जाती हैं। इसी क्रम में इस वर्ष भी सालाना उर्स में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल मतीनगंज द्वारा सम्मान समारोह का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ, जिसमें मतीनगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष मो. आबिद एडवोकेट ने मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल रायबरेली के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत सिंह बग्गा व उनकी टीम को फूल माला व अंग वस्त्र पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उपाध्यक्ष मोहम्मद इमरान के द्वारा विशिष्ट अतिथि राकेश चंद्र आनंद थाना प्रभारी निरीक्षक गदागंज को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। व्यापार मंडल अध्यक्ष इंतजार सिंह द्वारा प्रदेश संगठन मंत्री व उनके साथ आए नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, आशु श्रीवास्तव सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया।