महराजगंज (रायबरेली)। क्षेत्र के मोन गांव में निर्माणाधीन पेट्रोल पम्प के नवीन परती पर निर्माण होने की शिकायत पर लेखपालों की टीम लेकर पहुंचे तहसीलदार अनिल पाठक ने मौका मुआयना किया। जहां पर पेट्रोल पम्प का आंशिक भाग नवीन परती पर पाया गया जिसे तहसीलदार ने तत्काल हटा लेने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार मोन गांव निवासी अरिदमन सिंह द्वारा आईजीआरएस पर महराजगंज-इन्हौना मार्ग स्थित मोन गांव में निर्माणाधीन पेट्रोल पम्प द्वारा नवीन परती पर कब्जा किये जाने की शिकायत की गयी थी, शुक्रवार को दल-बल के साथ पहुंचे तहसीलदार ने लेखपाल द्वारा पैमाइश करायी जहां मौके पर नवीन परती की भूमि पर आंशिक रूप से कब्जा पाया गया, मामले में तहसीलदार अनिल पाठक ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच की गयी है। जहां पर नवीन परती के कुछ हिस्से पर पेट्रोल पम्प की ईंटें बिछी पाईं गयी जिसे तत्काल हटा लेने के निर्देश दिए गए हैं।