लालगंज (रायबरेली)। निर्माणाधीन उन्नाव-लालगंज नेशनल हाईवे मे कार्य कर रही अवधूत इंफ्राटेक लखनऊ के साइड स्टोर में चोरी की घटना हुई है। कंपनी के इंजीनियर जयेंद्र प्रताप सिंह ने लालगंज कोतवाली में शिकायत करते हुए कहा है कि उनका स्टोर लालगंज कोतवाली क्षेत्र के मदुरी सातनपुर के पास स्थापित है। स्टोर से करीब एक लाख रुपये का माल चोरी चला गया है। मामले में जयेंद्र प्रताप सिंह ने रानी रामपुर के एक अपराधी टाइप के व्यक्ति के खिलाफ नामजद शिकायत किया है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। सत्यता पाए जाने पर मुकदमा लिख कर कार्यवाही की जाएगी।