बछरावां (रायबरेली)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर सुदौली में ससुराल में रह रहे युवक का घर के बरामदे में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी से लटकता शव पाया गया। इससे ग्रामीणों में हडक़ंप मच गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह घर के अंदर बरामदे में टीनशेड की पाइप में युवक मनोज कुमार पुत्र रामखेलावन (26) निवासी द्वापर का पुरवा थाना क्षेत्र मौरावा जनपद उन्नाव निवासी अपनी ससुराल में पत्नी कमलेश कुमारी के साथ रामपुर सुदौली में ही रहता था। मेहनत मजदूरी करने के लिए लखनऊ दिहाड़ी मजदूरी करने के बाद घर पहुंचते ही पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर मामूली विवाद हुआ। इस दौरान पत्नी को अंदर बने एक कमरे में बंद कर दिया। जिसके उपरांत कमरे के बाहर बरामदे के नीचे पाइप के सहारे कपड़े की रस्सी में लटक कर युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। कमरे के अंदर बंद पत्नी के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग आ गए। इस दौरान फांसी के फंदे से युवक मनोज कुमार का शव लटकता देख ग्रामीणों में हडक़ंप मच गया। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष नारायण कुशवाहा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।