सलोन (रायबरेली)। कोतवाल संजय कुमार त्यागी का स्थानांतरण ऊंचाहार कोतवाली के लिए होने पर कोतवाली परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर विदाई समारोह में शिरकत की। इस दौरान नए कोतवाल बृजेश कुमार राय का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। आए हुए लोगों ने कोतवाल की खूब प्रशंसा की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ने अपने अच्छे व्यवहार से क्षेत्र में काफी लोकप्रियता हासिल कर ली थी, विदाई समारोह में कोतवाली पुलिस स्टाफ के सभी कर्मचारियों तथा उपस्थित नागरिकों ने स्थानांतरित प्रिय प्रभारी निरीक्षक को फूलमाला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर विदाई दी विदाई समारोह के दौरान प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि मेरी एक वर्ष की ड्यूटी में कभी ऐसा लगा ही नहीं कि मैं थाने में ड्यूटी कर रहा हूं, कस्बे तथा क्षेत्रवासियों ने मुझे एक परिवार के सदस्य की तरह सम्मान दिया। यहां कार्य करने का एक अलग ही अनुभव रहा जिसे मैं कभी भूल नहीं पाऊंगा। सहयोगी पुलिस साथियों के प्रति उन्होंने आभार प्रकट किया। इस मौके पर सुनील साहू, वीरू सिंह, परमेश पटेल, रामजी पांडेय, राजेंद्र चतुर्वेदी, प्रदीप सिंह, सऊद चौधरी, अमित शुक्ला, आकाश सिंह, रिंकू मिश्रा, बबलू मौर्या, सुरेश गुप्ता, सोनू मिश्रा, रोहित आदि लोग मौजूद रहे।