सीएससी शिवगढ़ में एक वर्ष में भी संचालित नहीं हो सका जन औषधि केंद्र
शिवगढ़ (रायबरेली)। क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ में बनाया गया जन औषधि केंद्र एक साल में भी नही खुल सका। गौरतलब हो कि मरीजों को सस्ते दामों पर दवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र योजना की शुरुआत की गई थी जिसके तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ में करीब 1 वर्ष पहले जन औषधि केंद्र बनाया गया था बोर्ड भी लग गया था फर्नीचर भी बनकर तैयार हो गया था, किन्तु आज तक जन औषधि केंद्र संचालित नहीं हो सका जिसके चलते मरीजों को सस्ते दामों पर दवाएं नहीं मिल पा रही हैं। यह जन औषधि केंद्र केवल शोपीस बनकर रह गया है। करीब 1 वर्ष पहले जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की पुरानी बिल्डिंग में जन औषधि केंद्र का बोर्ड लगा फर्नीचर बनना चालू हुआ तो मरीजों और तिमारदारो में खुशी की लहर दौड़ गई थी, जन औषधि केंद्र संचालित ना होने से मरीजों की आस टूट चुकी है, मरीजों के परिजन मजबूरी वस चिकित्सक द्वारा बाहर से लिखी गई दवाओं की पर्ची लेकर मेडिकल स्टोरों से महंगे दामों दवाएं खरीदने को विवश रहते हैं। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 01 जुलाई 2015 को लाई गई थी। इस योजना के तहत सस्ते दर पर उच्च गुणवत्ता वाली जैनरिक दवाईयों को उपलब्ध कराना था। जैनरिक दवाईयां ब्रांडेड या फार्मा की दवाईयों के मुकाबले सस्ती होती हैं, जबकि प्रभावशाली उनके बराबर ही होती है। प्रधानमंत्री जन औषधि अभियान मूलत: जनता को जागरूक करने के लिए शुरू किया गया है ताकि जनता समझ सके कि ब्रांडेड मेडिसिन की तुलना में जैनेरिक मेडिसिन कम मूल्य पर उपलब्ध हैं साथ ही इसकी क्वालिटी में किसी तरह की कमी नहीं है। इस योजना के तहत आम नागरिकों को बाजार से 60 से 70 फीसद कम कीमत पर दवाइयां मुहैया कराना था।
सेटिंग के चलते नहीं संचालित हो रहा जन औषधि केंद्र
क्षेत्र के रामहर्ष, राकेश त्रिवेदी, दीपक, अंजनी, रामेश्वर सिंह सहित सैकड़ो लोगों का कहना है कि जन औषधि केंद्र जान बूझकर संचालित नहीं किया जा रहा। है। इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ के चिकित्सक व मेडिकल स्टोर वाले मिले हुए हैं। जिनका मानना है कि जैसे ही जन औषधि केंद्र खुल जाएगा वैसे ही सेटिंग गेटिंग वाली दवाएं बाहर से डॉक्टर नहीं लिख पाएंगे जिससे डॉक्टर व मेडिकल स्टोर संचालित करने वाले मालिकों का नुकसान होगा महीने में मोटी रकम कमाने वाले चिकित्सक व मेडिकल स्टोर संचालक हाथ मलते रह जाएंगे। इसी लिए जानबूझकर जन औषधि केंद्र को संचालित नहीं किया जा है। यदि जल्द ही जन औषधि केंद्र संचालित नहीं हुआ तो जिलाधिकारी शिकायत करेंगे। शिवगढ़ सीएचसी अधीक्षक डॉ.प्रेम शरन ने बताया कि उनसे पहले अधीक्षक रहे अमित सिंह के कार्यकाल में जन औषधि केंद्र का बोर्ड लगा था फर्नीचर बनकर तैयार हो गया था किन कारणों से जन औषधि केंद्र नहीं खुला है यह जानकारी नही हैं।