सलोन (रायबरेली)। विकास खंड सलोन से धरई से नरई को जाने वाली सडक़ बदहाल है। सलोन ब्लॉक की सबसे बड़ी ग्राम सभा धरई है। इस ग्राम सभा की सडक़ पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से आने जाने में लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। कहीं-कहीं पर तो सडक़ की गिटिï्टयां गायब हैं और यह सडक़ गांव के कच्चे गलियारा जैसी नजर आती है। फिलहाल इस मार्ग पर यात्रा करना खतरे से खाली नहीं है। जरा सी चूक हुई तो दुर्घटना होना तय है। जिम्मेदार भी इस ओर नहीं दे ध्यान रहे हैं। इस सडक़ की लंबाई महज सात किमी है। लगभग 10 वर्षों से मरम्मत कार्य नहीं कराया गया। कई गांवों को जोडऩे वाली यह सडक़ अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। राहगीर हिचकोले खाकर यात्रा कर रहे हैं। मार्ग खराब होने से आए दिन कोई न कोई गिरकर चोटिल होता है। क्षेत्रीय लोगो का कहना है कि इस सडक़ की मरम्मत कराने के लिए प्रतिनिधियों ने खूब भाषणबाजी की थी, लेकिन आज तक इस सडक़ को बनवाने की किसी भी जिम्मेदार ने जहमत नहीं उठाई। आक्रोशित लोगों का कहना है कि अगर इस मार्ग की मरम्मत नहीं कराई गई तो वह इसके लिए आंदोलन करने को मजबूर होंगे।