ऊंचाहार (रायबरेली) लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग के चड़ीकरण का काम कर रही आरएनसी कंपनी के प्लांट में बड़ी लापरवाही सामने आई है। बिना सुरक्षा मानक का पालन किए काम कर रहे एक श्रमिक की बिजली करंट से मौत हो गई है । यह हादसा उस समय हुआ जब वह लोहे की मोटी सरिया को मसीन से काट रहा था। राजमार्ग का इस समय चौड़ीकरण और ऊंचाहार में बाई पास का निर्माण चल रहा है । यह कार्य एनएचएआई के अधीन काम कर रही आरएनसी कंपनी कर रही है । कंपनी ने क्षेत्र के रामसांडा गांव के पास अपना प्लांट बना रखा है । इस प्लांट में मंगलवार की दोपहर शैलेश कुमार निवासी बेमपुरा थाना मधुबन जनपद मऊ लोहे की मोटी सरिया को बिजली संचालित मसीन से काट रहा था । नियमानुसार ऐसे काम करते समय हाथ में प्लास्टिक का ग्लब्ज और अन्य सुरक्षा उपकरण होने चाहिए थे , किंतु श्रमिक को बिना कोई सुरक्षा उपकरण दिए काम कराया जा रहा था , जिसका परिणाम यह हुआ कि अचानक वह बिजली करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया। उसके साथी उसको लेकर तत्काल सीएचसी पहुंचे , जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है । श्रमिक की मौत के बाद अन्य श्रमिकों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर सीएचसी पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है।