लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के ऐहार गांव में शुक्रवार देर रात आठ बजे के करीब महिला के ऊपर बदमाशों का कहर टूटा है। मिली जानकारी के अनुसार बालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित झिलमिल जी महाराज की धर्मपत्नी कंचन शुक्ला अपने पीछे के दरवाजे गायों को रोटी दे रही थी तभी अचानक वही पहले से घात लगाकर छुपे बैठे बदमाश ने महिला के तमंचा लगाकर धमकाया और फिर आंखों में लाल मिर्च जैसा कोई पाउडर झोंक दिया जिससे महिला बेचैन होकर गिर गई और बदमाश उसके गले से दो तोले सोने की चेन छीनकर रफूचक्कर हो गए। ऐहार जैसी घनी बस्ती के गांव के अंदर हुई लूट की घटना से गांव में हडक़ंप मच गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे सीओ महिपाल पाठक और प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने घटनास्थल का मुआयना कर पीडि़त से घटना की जानकारी ली। घायल महिला को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। महिला के पति पंडित झिलमिल जी महाराज जनपद के प्रसिद्ध बालेश्वर मंदिर के मुख्य पुजारी और भागवतकथा वाचक है। पंडित झिलमिल जी महाराज ने कोतवाली में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। घटनास्थल का निरीक्षण एएसपी विश्वजीत श्रीवास्तव, सीओ महिपाल पाठक, एसओजी प्रभारी अमरेश त्रिपाठी और कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने शनिवार को भी किया है। कोतवाल ने कहा है कि लूट की घटना का शीघ्र खुलासा किया जाएगा।