गदागंज (रायबरेली)। गदागंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत जलालपुर धई रेलवे स्टेशन के पूरे कुम्हारन का पुरवा के पास ठाकुर गंज निवासी शिवबलास पत्नी सुमन देवी उम्र लगभग 28 वर्ष का शव जलापुर धई रेलवे ट्रैक पर आज सुबह सात बजे संदिग्ध अवस्था में मिला जिसकी सूचना वहा पर मौजूद लोगो के द्वारा ससुरार जनों को दी गई लड़की के माएके वालों का कहना है कि हमारी बेटी को ससुराल जनों के द्वारा पीड़ित किया जाता था उसकी हत्या कर उसका शव रेलवे ट्रैक पर फेक दिया गया है वहीं महिला के ससुराल जनों से बात करने पर बताया कि रात में अचानक घर से गायब हो गई थी जिसकी हम लोगो के द्वारा काफी खोजबीन की गई तो जलालपुर धई रेलवे ट्रैक पर मृत आस्था में महिला का शव मिला जिसकी सूचना गदागंज पुलिस को दी गई वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है थाना प्रभारी गदागंज ने बताया की घटना की जानकारी हुई है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।