रायबरेली। खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी एमएस त्यागी द्वारा उत्तर प्रदेश के अंतर्राष्ट्रीय रेफरी सत्य प्रकाश तिवारी एवं नवनीत वर्मा को 23 जून से एक जुलाई तक आयोजित टेक्निकल ऑफिशियल डेवलपमेंट प्रोग्राम लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा पंजाब में भाग लेने का अवसर प्रदान किया गया। 10 दिवसीय प्रशिक्षण के उपरांत निकट भविष्य में अल्टीमेट खो-खो में राष्ट्रीय रेफरी की भूमिका में नजर आएंगे। आज तीन जुलाई को पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश एमेच्योर खो-खो एसोसिएशन की बैठक में उपरोक्त दोनों को प्रदेश अध्यक्ष संजय प्रताप सिंह व सीनियर कोच श्रीमती प्याली घोष द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश अमेच्योर खो- खो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत शुक्ला ने सत्य प्रकाश तिवारी और नवनीत वर्मा की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए जनपद रायबरेली का ही नहीं प्रदेश का गौरव बताया।