डलमऊ (रायबरेली)। दिन-दहाड़े पुलिस पिकेट से चंद कदमों की दूरी पर फिल्मी स्टाइल में बाइक सवार बदमाशों ने दूसरी बाइक पर सवार दम्पत्ति को गिराकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। लूट की घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सीओ एवं कोतवाली प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का मुआयना कर जांच पड़ताल में जुट गए हैं। जानकारी के अनुसार डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के टोंक गांव निवासी सूरज अपनी पत्नी किरन को बाइक पर बैठाकर घर जा रहे थे। तभी कठगर के समीप पुलिस पिकेट से चंद कदमों की दूरी पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में पहले तो बाइक में लात मारी, उसके बाद बाइक को गिरा दिया। जब बाइक पर सवार पति-पत्नी गिर गए तो बदमाशों के द्वारा महिला से मंगलसूत्र लूट ली गई और मौके से अज्ञात बदमाश फरार हो गए। बताया जाता है कि अज्ञात बाइक सवार बदमाश सांड़बरा से दंपति के पीछे लगे हुए थे, जिन्होंने कठगर के समीप वारदात को अंजाम दिया है। डलमऊ कोतवाली प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया कि सूरज पुत्र श्रीराम की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।