डलमऊ (रायबरेली)। नरसवा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मोटरसाइकिल से तिरंगा यात्रा निकाली गई। रविवार को नरसवा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र पटेल की अगुवाई में तिरंगा बाइक यात्रा निकाली गई। देश के प्रधानमंत्री के आवाहन पर आजादी के 75वें वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। हर घर तिरंगा के तहत शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में तिरंगा पद यात्रा भी निकाली जा रही है। साथ ही तिरंगे का वितरण भी किया जा रहा है। इसके साथ ही रविवार को नरसवा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने भी भारी संख्या में लोगों के साथ बाइक तिरंगा यात्रा निकाली। जहां पर देशभक्ति नारे भी लगाए गए। इस दौरान भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।