Wednesday, December 25, 2024
Homeरायबरेलीपिता को ही सामाजिक सेवा का आदर्श मानते हैं शुभम गौड़

पिता को ही सामाजिक सेवा का आदर्श मानते हैं शुभम गौड़

कम उम्र में ही लोगों के दिलों में बड़ी जगह बनाने में सफल रहे चेयरमैन प्रतिनिधि
डलमऊ (रायबरेली)।
माता-पिता से प्राप्त संस्कार संतति के लिए केवल सुखी सम्पन्न जीवन का संबल ही नहीं बनते, अपितु उसमें दया, क्षमा, अनुशीलन, सेवा व समर्पण के अनेकानेक संकल्प भी पैदा करते हैं। नगर पंचायत डलमऊ के चेयरमैन पुत्र शुभम गौड़ अपने पिता को ही अपनी सामाजिक सेवा का आदर्श मानते हैं। उन्होंने पिता की तरह ही जनसेवा को अपना माध्यम बना लिया है। छोटी उम्र में राजनीति की बारीक बातें सीख चुके शुभम ने कस्बे के लोगों को खासा प्रभावित किया है। जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहने वाले शुभम के लिए जनता के मुख से निकलने वाले आशीर्वचन उनकी सेवा भाव को निरंतर बल प्रदान कर रहे हैं। शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शुभम गौड़ ने नगर पंचायत कार्यालय में लगे जनरेटर, प्रिंटर, कम्प्यूटर आदि की पूजा करके भगवान विश्वकर्मा जयंती मनाई। पूजा-पाठ करने के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान शुभम गौड़ ने कहा कि इससे यह आशय लगाया जाता है कि धन-धान्य और सुख-समृद्धि की अभिलाषा रखने वाले पुरुषों को बाबा विश्वकर्मा की पूजा करना आवश्यक व मंगलदायी होता है। यह भी कहा कि भगवान विश्वकर्मा के अनेक रूप बताए जाते हैं। दो बाहु वाले, चार बाहु एवं दस बाहु वाले तथा एक मुख, चार मुख एवं पंचमुख वाले. उनके मनु, मय, त्वष्टा, शिल्पी एवं दैवज्ञ नामक पांच पुत्र हैं। मौके पर अम्बिका प्रसाद सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!