सलोन (रायबरेली)। कस्बा स्थित बीपीसीएल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण और जन जागरूकता व वृक्षारोपण के लिए रैली निकाली। इसके साथ ही निबंध, पोस्टर व भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। रैली का शुभारंभ प्रबंधक सुनील साहू ने झंडी दिखाकर किया। रैली के बाद विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया। प्रबंधक ने कहा कि पर्यावरण हमारे लिए जीवन है, जिसकी रक्षा करना हमारा मुख्य कर्तव्य है। स्वस्थ जीवन में पर्यावरण की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विद्यार्थियों ने रैली के माध्यम से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की। विद्यालय परिसर पौधरोपण किया। रैली ऊंचाहार रोड, मेंन रोड होते हुए तहसील व थाना पहुंचकर वृक्षारोपण कर रैली को समस्त किया गया। अंजनी शाहू, वरिष्ठ समाजसेवी राम सजीवन, रोहित रैली में शामिल हुए। प्रधानाचार्य कंचन शाहू, ज्योति शुक्ला, मो. नदीम, सुमन मौर्या, दीपिका सिंह, सुकृति मिश्रा उपस्थित रहीं।